दिल्ली: AIIMS कर्मी से मारपीट मामले में AAP MLA सोमनाथ भारती दोषी, 4 बरीआम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया है।अदालत ने 2016 के इस मामले में आज फैसला दिया।कोर्ट ने इसी मामले के चार अन्य आरोपियों को दोषमुक्त बताया है नई दिल्ली।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया है।अदालत ने 2016 के इस मामले में आज फैसला दिया। सोमनाथ भारती के ऊपर एम्स के सुरक्षाकर्मी से मारपीट का आरोप लगाया था।कोर्ट ने इसी मामले के चार अन्य आरोपियों को दोषमुक्त बताया है।चार साल पहले के इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सोमनाथ भारती दिल्ली के पहले ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें अदालत सजा सुनाएगी।2016 में हुए इस मामले को लेकर सोमनाथ भारती के ऊपर मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था, जिसमें अदालत ने उन्हें अब दोषी करार दिया है।इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई, जिसमें कोर्ट ने शनिवार को फैसला देने की बात कही थी।