मुजरिया एक पुलिस कांस्टेबल की दबंगताई से होमगार्ड परेशान!

मामला मुजरिया कोतवाली का है 19-03-2021 को समय करीब 12:00 बजे होमगार्ड कैलाश, पुत्र खूब सिंह, किसी कारणवश अपने किसी काम से जा रहा था उसी दौरान कांस्टेबल विकास यादव जोकि मुजरिया कोतवाली में तैनात है वह वहां शराब के नशे में पहुंच गया और कैलाश होमगार्ड के साथ गाली गलौज करने लगा तब होमगार्ड ने कहा कि आप मुझे गाली क्यों बक रहे हो उसी दौरान कांस्टेबल होमगार्ड के साथ धक्का-मुक्की करने लगा होमगार्ड ने तब इसकी शिकायत थाना प्रभारी

से कहीं तो थाना प्रभारी ने होमगार्ड की बात को अनसुना कर दिया तब इस बात की पता कांस्टेबल विकास यादव को लगी तो उसने ड्यूटी पर आ रहे सहसवान होमगार्ड के लिए शाम 7:00 बजे मुजरिया चौराहे पर घेर लिया और कहने लगा कि तूने मेरा क्या बिगाड़ लिया कहने लगा तुझे जहां जाना है वहां जा मेरा कोई भी अधिकारी कुछ नहीं कर सकता वही होमगार्ड ने बताया कांस्टेबल विकास यादव अवैध वसूली करने के लिए मेरे ऊपर दवाब बनाता था कहता था कि अगर तूने मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुझे किसी फर्जी या रंगदारी में फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भिजवा दूंगा तब

इन सारी चीजों की होमगार्ड ने रिकॉर्डिंग या वीडियो बनानी चाहिए तो कांस्टेबल ने होमगार्ड का मोबाइल ही छीन लिया होमगार्ड वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग आया कांस्टेबल साहब यहां तक नहीं रुके वह पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए और वहां पर होमगार्ड के परिजनों के साथ भद्दी भद्दी गालियां देने लगे कहने लगे कि उसके लिए थाने भेज देना अन्यथा इसका अंजाम बुरा होगा इसी को लेकर होमगार्ड ने एसएसपी के यहां पर प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है लेकिन अब देखना यह है की एसएसपी साहब ऐसे कांस्टेबलों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं!