31 मार्च तक जनपद की सभी गौशालाओं में गोवंशों को किया जाए संरक्षित….. जिलाधिकारी।
संभल (बहजोई) 13 मार्च 2023
संभल। आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा विभिन्न विभागों की बिंदुवार प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
जिसमें लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत निशुल्क बोरिंग, विद्युत विभाग की रिकवरी एवं कृषि विभाग के अंतर्गत सोलर पंप की आपूर्ति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्य में लापरवाही बरतने पर उप कृषि निदेशक का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पशु संरक्षण, सहभागिता योजना आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्च अंत तक गौशालाओं में पशुओं को संरक्षण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खंड गुन्नौर जुनावई, एवं रजपुरा की ऐसी ग्राम पंचायत जिनमें गौशाला बनी हुई है या बन रही हैं उनसे संबंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं आयुष्मान कार्ड की प्रगति में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने रंजन बघेल एवं विकास दुबे को नोटिस जारी कराते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आयुष्मान कार्ड में लापरवाही एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की ब्रांडिंग में ढिलाई बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में सिजेरियन डिलीवरी को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं सरकारी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी में कमी को लेकर गुन्नौर की महिला रोग विशेषज्ञ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर के चिकित्सा अधीक्षक का कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप रिबोर, पंचायत भवन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों का निरीक्षण करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत स्तर कार्यालय में रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तथा परियोजना अधिकारी डूडा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास को लेकर जिलाधिकारी ने पवांसा विकासखंड के ग्राम पंचायत नूरिया सराय के ग्राम विकास अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
एन आर एल एम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह के खातों को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा एडीओ आईएसबी एवं बीएमएम जिन का कार्य असंतोषजनक पाया गया है उन सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए श्रमिक रजिस्ट्रेशन की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने को लेकर सहायक श्रम आयुक्त का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला विकास अधिकारी रामाशीष, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, एस ई विद्युत एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, एसीएमओ डॉ पंकज कुमार बिश्नोई एवं कुलदीप आदिम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक