सहसवान।बताते चलें नगर पालिका परिषद सहसवान नगर में होली और शबे बरात के त्यौहार को लेकर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कमर कसे हुए आज सुबह नगर पालिका ई ओ डॉ राजेश कुमार व सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां सफाई को दुरुस्त रखने के लिए खुद दोनों लोग कर्मचारियों के साथ घूमते नजर आए।अब्दुल फरीद खां ने डोर टू डोर लोगों को बताया कि आप लोग अपने घरों में दो कूड़े के डस्टबिन रखें एक में गीला कूड़ा व दूसरे में सूखा कूड़ा रखें नगर पालिका के कर्मचारी आपके दरवाजे पर आकर कूड़ा ले जाएंगे सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान बहुत ही सख्त नजर आते हैं उन्होंने सभी कर्मचारियों से कह दिया है सभी अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफाई दुरुस्त रखें कहीं से कोई भी किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अगर शिकायत आती है तो उसेको बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ई ओ डॉ राजेश कुमार व अब्दुल फरीद खां अपने कर्मचारियों के साथ साथ व डोर टू डोर लोगों को सफाई के लिए समझाते हुए देखकर लोग उनकी तारीफ व चर्चा करते नजर आए।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद