मृतक के पिता ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। सीएचसी पहुंची मुजरिया पुलिस ने शव सील कर पीएम को भेज दिया।
मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पातरचोहा निवासी सरन पाल (19) पुत्र टीकाराम अपने तहेरे भाई हरकेश के साथ दोपहर करीब तीन बजे कोल्हाई स्थित एक झोलाछाप डाक्टर के क्लिनिक पर दवा लेने आया था। स्वजन ने बताया कि चिकित्सक ने दवा देने के बाद सरन पाल के इंजेक्शन लगाया। इसके बाद सरन पाल कांपने लगा और उसके मुंह से झाग निकलने लगे। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके बाद भी झोलाछाप चिकित्सक ने उसे काफी देर तक ठीक होने का आश्वासन देते हुए रोके रखा। जब हालत गंभीर हो गई तो कहीं और ले जाने की बात कहते हुए दुकान बंद करके फरार हो गया।
हरकेश की सूचना पर स्वजन कौल्हाई पहुंचे और युवक को सहसवान सीएचसी लाने लगे लेकिन इससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। स्वजन उसे सीएचसी लाए यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मुजरिया थानाध्यक्ष राजेश कौशिक पुलिस के साथ यहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मृतक के पिता टीकाराम ने झोलाछाप चिकित्सक डॉक्टर मुख्तार अली के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। एस ओ राजेश कौशिक ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।