सहसवान। शिक्षा विभाग के अधिकारी क्यों ना लाख दावे करते हो शिक्षा सुधार को लेकर लेकिन आज भी कुछ अध्यापक एवं अध्यापिकाएं पूरी तरह अपनी मनमर्जी पर उतारू है। ऐसा ही मामला आज शनिवार को ब्लॉक सहसवान प्राथमिक विद्यालय अब्बू नगर में समय 1:00 बजे दो शिक्षामित्र उपस्थित मिले वही तीन अध्यापक नदारद पाए गए वही प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद विकासखंड सहसवान में एक शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए वहीं चार अध्यापक नदारद पाए गए

प्राथमिक विद्यालय धूरनपुर जामनी विकासखंड सहसवान में समय 1:46 पर शिक्षामित्र मौजूद मिले बाकी स्टाफ नदारद पाया गया वही उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बरन विकासखंड सहसवान में समय 2:00 ताले लटके हुए मिले वही प्राथमिक विद्यालय नगला बरन विकासखंड सहसवान में विद्यालय खुला पाया गया लेकिन स्टाफ नदारद दिखाई दिया।

आखिर क्यों इतनी बड़ी लापरवाही किसके इशारे पर देखने को मिल रही है। जबकि लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ एडी बेसिक बरेली कड़ी कार्रवाई करते हुए नजर आते हैं। उसके बावजूद भी अध्यापक अपनी पूरी तरह मनमर्जी पर उतारू है। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था सुचारू करने के लिए तरह-तरह के मुहिम लागू कर रहे हैं।लेकिन उसके बावजूद भी हालात खस्ता नजर आ रहे हैं।