जनपद बदायूँ में कोविड19 के प्रभाव के दृष्टिगत विद्यालय बंद होने की अवधि में छात्र छात्राओं को वितरित करने हेतु खाद्यान्न आवंटित किया गया, किन्तु पूर्ति विभाग के अफसरों व राशन माफियाओं ने मिलकर नौनिहालों का खाधान्न हड़प लिया। इसी प्रकार कमीशन के लालच में उन अनेक ग्राम पंचायतों में पंचायत घर बनवा दिये गए, जिन ग्राम पंचायतों में पूर्व में ही पंचायत घर निर्मित हो चुके थे। इन दोनों प्रमुख घोटालों में कार्यवाही की मांग को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान का एक शिष्ट मंडल मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी बदायूँ से दिनाँक 22 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे भेंट कर मांगपत्र सौंपेगा। अभियान के समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की समयानुसार उपस्थिति आवश्यक है।
जय हिंद !
रामगोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
एम एच कादरी
जिला समन्वयक
अभय माहेश्वरी
अखिलेश सिंह
सह जिला समन्वयक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान
।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापापहैं ।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो ।