बदायूं। एसएसपी ने जिले के कई थानेदारों को इधर से उधर कर दिए हैं। गोकशी की घटना को दबाने फिर वीडियो वायरल होने पर उसे मैनेज करने के मामले में कुंवरगांव थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन को एक महीने बाद एसएसपी ने लूपलाइन भेजा। इसी प्रकार सात दिन पहले जरीफनगर के आरिफपुर भगतानगला में हुये खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत व दो के घायल होने के मामले में थाने के इंसपेक्टर को हटाकर इन्वेस्टर सेल भेज दिया। इनके स्थान पर इन्वेस्टर सेल प्रभारी मनोज वर्मा को जरीफनगर का नया थाना प्रभारी बनाया।

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने आधी रात बाद जिले के चार थानों व कई चौकी प्रभारियों के दायित्वों में फेरबदल किया। कुंवरगांव थाना प्रभारी विनोद वर्धन को थाने से हटाते हुये एएचटीयू में भेजा। उन पर नवंबर माह में गोकशी की घटना को छिपाने, उसके बाद वीडियो वायरल होने पर उसे मैनेज करने की घटना के बाद एसएसपी ने इसकी शिकायत की गयी थी। जिसमें उन्होंने जांच का भरोसा दिया था। तब से ही उनके ऊपर तलवार लटकी हुयी थी। उनको हटाने के बाद यहां मूसाझाग थाना इंस्पेक्टर सुरेश गौतम को कुंवरगांव थाने का प्रभार सौंपा है। दातागंज कोतवाली में एसएसआई शिवेंद्र सिंह को मूसाझाग भेजा। सात दिन पहले जरीफनगर के आरिफपुर भगता नगला गांव में दो पक्षों के बीच हुये खूनी संघर्ष और उसमें चार लोगों की मौत के बाद थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार को हटाते हुये उनके स्थान पर इन्वेटर से प्रभारी मनोज कुमार वर्मा को नया थाना प्रभारी बनाया है। अलापुर थाने की ककराला चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह को हटाते हुये उन्हें सहसवान भेजा गया है। ककराला में हुये बवाल के समय रामपाल यहां पदस्थ थे। इसके अलावा योगेश चौहान बिल्सी से एसएसआई दातागंज, लोकेंद्र कुमार जरीफनगर की नाधा चौकी से अलापुर, भानु प्रताप अलापुर थाने से नाधा चौकी, रामेंद्र सिंह थाना सहसवान से चौकी प्रभारी ककराला का प्रभारी बनाया है।