बदायूं मुजरिया बताते चलें आज शनिवार को थाना मुजरिया में हुए थाना दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व थाना प्रभारी राजेश कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना शिकायतकर्ताओं की जितनी भी शिकायतें आईं उन सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया ।उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र कहा की आगे भी अगर कोई काम तहसील से संबंधित जैसे लेखपाल से कोई काम हो अगर वह नहीं कर रहा हो तो तहसील में मुझसे आकर सीधे मिल सकते हैं मैं अपने कार्यालय में 10:00 बजे ही आ जाता हूं वही पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने लोगों से कहा की आगे अब होली का त्यौहार आ रहा है आप सब लोग भाईचारे के साथ प्यार मोहब्बत से मनाएं और एकता पैगाम दें कहीं भी किसी ने अगर उपद्रव करने की कोशिश की तो वो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने भी सभी लोगों से कहा आप लोग निर्भीक और निडर हो कर रहे हैं पुलिस हमेशा आपके साथ है थाना दिवस होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चौराहे पर गश्त भी की और वाहन भी चेक किए इस दौरान मुजरिया पुलिस पूरा फोर्स मौजूद रहा।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट