बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता पूर्व प्रधानाचार्य विष्णु प्रकाश मिश्र के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की यह सूचना भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए भी मंडल प्रवक्ता बरेली द्वारा दी गई उन्होंने बदायूं आने के लिए शीघ्र ही प्रोग्राम तय होगा मंडल प्रवक्ता के लिए तुरंत ही उनके घर शोक संवेदना के लिए भेजा चौधरी राकेश टिकैत ने शोक प्रकट करते हुए कहा सिसौली जो किसानों की राजधानी है उसमें सन 71 से 2001 तक अध्यापन किया और अमर उजाला अखबार के विशेष संवाददाता के रूप में उन्होंने काम किया था भारतीय किसान यूनियन के गठन के समय संस्थापक सदस्य भी रहे हैं टिकैत परिवार के सदस्य रहे हैंवर्ष 1987 एक बार सन उन्नीस सौ 87 के लिए कर्म खेड़ी से विद्युत घर से किसान यूनियन का जन्म हुआ उसी समय अमर उजाला का यूनिट मेरठ में शुरू हुआ स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बड़े से बड़े आंदोलन विशेष कवरेज श्री मिश्रा जी द्वारा हुई कई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री केंद्र के कैबिनेट मंत्री सिसौली में हेलीकॉप्टर से उतरे हैं लाखों लाखों लोगों की विशेष सभाएं सिसौली में हुई सिसौली गांव देश के किसानों की राजधानी कहलाता है ऐसी राजधानी में रहकर श्री मिश्रा जी ने बहुत बहुत बड़ी कवरेज की हैं आज चौधरी राकेश टिकैत मिश्रा जी की मौत का समाचार सुनकर आहत हुए और उन्होंने कहां सिसौली कभी भी मिश्रा जी को भुला नहीं सकती सिसौली की यादें मिश्रा जी के साथ हमेशा रहेंगी मिश्रा जी के जाने से किसानों की दिशा निर्देशन की जो उनसे प्रेरणा मिलती थी उसमें आवश्यक कमी खलेगी।