बदायूं सहसवान बताते चलें कि थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव आरिफपुर भगता नगला में हुए खूनी संघर्ष में तीनों मृतकों के शवों का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे हुआ अंतिम संस्कार
पहला शब आने से पूर्व गाँव की सड़को पर पसरा सन्नाटा
सहसवान। ट्रिपल मर्डर के बाद जहाँ गाँव में मातम छा गया बुधवार को तीनों शवों का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे । सुरक्षा के मददे नजर गाँव में पुलिस बल तैनात रहा गुरुवार को तीनों शव जब गाँव पहुँचे तो मातम छा गया हर किसी की आंख नम दिखाई दे रही थी तो सुरक्षा की दृष्टि से गाँव में छ: थानों जरीफनगर, मुजरिया, सहसवान, उघैती,इस्लामनगर, व बजीरगंज पुलिस फोर्स मौजूद रहा सीओ चन्द्रपाल सिंह भी मौके पर पहुँच गये। जरीफ़नगर थाना क्षेत्र के गाँव आरिफ़पुर भगता नगला में सोमवार को खूनी संघर्ष के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई थी जिसमें दोनों तरफ से तीन लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी थी घटना की सूचना मिलते ही थाना जरीफनगर पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी गाँव की सडकों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा था हर किसी की आंख नम थी ।
सबसे पहले रेशमपाल पुत्र केहर सिंह का शब गाँव पहुँचा तो करुण कुन्दन चालू हो गया मानो गाँव में जैसे कोई बडी आपदा आ गयी हो पति की मौत से पत्नी मुन्नी बदहवास नजर आयी उसके तो आंसू ही बन्द नही हो रहे थे उसके बाद सतेन्द्र व जयप्रकाश के शब गाँव पहुँचे तीन शब एक साथ गाँव में पहुँचने पर पूरा,गाँव उलटफेर सा हो गया सुरक्षा की दृष्टि से छ: थानों की पुलिस भी मौजूद रही पूरा गाँव छाबनी में तब्दील हो गया एक साथ तीन शवों की अन्त्येष्टि गाँव के बाहर की गयी जहाँ हजारों की तादाद में भीड मौजूद रही गमगीन माहौल में शबों का अन्तिम संस्कार किया गया बता दें कि रेशमपाल पांच भाईयों में तीसरे नम्बर का था और सभी भाई अलग अलग रहकर मेहनत मजदूरी करते थे परिवार की माली हालत भी सामान्य है । इस घटना में दोनों तरफ से 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है जिसमें एक पक्ष के बीरपाल पुत्र महीपाल ने दलबीर,भुर्रन,हेतराम,अमरसिंह,रेशमपाल,राधेश्याम, चोबसिंह,सत्यपाल,पप्पू,कालीचरन,रामगोपाल,भूरे मल्लू,नरेश,मोरपाल समेत पन्द्रह लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया है तो बहीं दूसरे पक्ष दलबीर पुत्र हिलेन्द्र ने रोहताश,वीरपाल,जयप्रकाश,महीपाल,सतेन्द्र,भजनूलाल व हरिओम के खिलाफ मुकदमा कराया है । पुलिस के मुताबिक अभी तक आधादर्जन से अधिक लोगों को हिरासत मे लिया जा चुका है
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट