बदायूं। राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा का जन्मोत्सव गुरुवार को बाबा संत गाडगे समाज उत्थान समिति छात्रावास मोहल्ला नेकपुर में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम पुणे महाराष्ट्र से पधारे प्रोफेसर गोरखनाथ कामले के द्वारा संत गाडगे बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा बाबा संत गाडगे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। प्रोफेसर गोरखनाथ कामले ने समाज उत्थान के लिए एक संदेश दिया संत गाडगे बाबा के विचारों को बताया उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया उनका नारा था शिक्षित बनो, संगठित रहो,संघर्ष करो अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दो चाहे घर के बर्तन बेचकर मिट्टी के बर्तन में खाना क्यों ना खाना पड़े।इस मौके पर संत गाडगे समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों संरक्षक श्री पाल वर्मा एडवोकेट, आरके वर्मा,डीपी कनौजिया, नेमचंद, पूरनलाल,प्रेमवीर वर्मा, श्रीकृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेश पाल माथुर, कोषाध्यक्ष ओमकार वर्मा जिला अध्यक्ष श्याम पाल एडवोकेट, राजपाल फौजी, संगठन मंत्री अनूप सिंह तेजपाल वर्मा प्रचार मंत्री रामनरेश, श्याम पाल एलआईसी,सदस्य दिनेश माथुर, शुभम वर्मा, लज्जाराम, जयप्रकाश, ओमकार, रंजीत, राजू फोटोग्राफर, रंजीत,खुशबू मथुरिया एवं शीला देवी आदि लोग उपस्थित रहे।