आज गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त औषधि बरेली मण्डल बरेली संजय कुमार के निर्देशन में औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ,बबीता रानी औषधि निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जनपद बरेली में स्थित अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मार कारवाही की गई। लगभग 200000 /- रुपए की अवैध नशीली दबाइयाँ सीज की गई। 8 संदिध दबाइयाँ के नमूने जांच एवम विष्लेषण हेतु संग्रहित किए गए। दो अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आशीष गुप्ता पुत्र श्री संजीव कुमार गुप्ता निवासी 11 कस्बा दुनका, शाही तहसील मीरगंज जनपद बरेली एवं अभियुक्त मोहम्मद जीशान पुत्र अब्दुल हादी मोहल्ला तकिया नूरी मस्जिद के पास बिलासपुर अड्डा थाना शीशगढ़ जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया तथा जिनके विरुद्ध विवेचन उपरांत माननीय न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।
एडीशनल कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि किसी भी हालत में मंडल में अवैध मेडिकल स्टोर संचालित नहीं होने दिए जाएंगे अगर किसी ने अवैध तरीके मेडिकल स्टोर संचालित किया या प्रतिबंधित दवाएं बेची तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी,उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 सप्ताह तक लगातार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जाएगा और और अनियमितताएं मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी