बदायूं।प्रधानाध्यापिका शगुप्ता खातून ने बताया कि राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित एक वषीर्य डिप्लोमा कोर्स इन उर्दू लैग्वेज के फार्म के उर्दू स्टडी सेन्टर सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाई स्कूल सोथा में उपलब्ध हैं। इस कोर्स के द्वारा हिन्दी माध्यम से सप्ताह में 03 दिन एक घंटे की सांयकालीन कक्षाओं द्वारा उर्दू सिखाई जाती है। कक्षाएं एवं कोर्स निःशुल्क है। फार्म भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। हिन्दी माध्यम से उर्दू सीखने के इच्छुक व्यक्ति विद्यालय समय में फार्म प्राप्त कर सकते हैं।