जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय व नगर निगम को निर्देशित किया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाये तथा एम0आर0एफ0 सेंटरों पर कूडे़ का सेग्रीगेशन प्रत्येक दशा में किया जाये

प्लास्टिक के जब्तीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये

रामगंगा नदी के किनारे 02 किमी0 की परिधि के गांवों में तालाबों को खुदवाकर उनके चारों ओर मनरेगा से पौधारोपण कराया जाये

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न


जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय व नगर निगम को निर्देशित किया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाये तथा एम0आर0एफ0 सेंटरों पर कूडे़ का सेग्रीगेशन प्रत्येक दशा में किया जाये एवं सेग्रीगेशन के पश्चात कूडे़ के डिकम्पोस्ट भी किया जाये। उन्होंने कहा कि डिकम्पोसर का क्रय कृषि विभाग से कर लिया जाये और कूडे़ के गढ्डे में कुछ बूंदे डाल दी जाये, जिससे कि कूड़ा डिकम्पोस हो जाये। उन्होंने कहा कि सेग्रीगेशन के पश्चात प्राप्त होने वाले प्लास्टिक व पॉलीथिन को बिक्री कर दिया जाये अथवा बिथरी चैनपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थापित रिसाइकलिंग प्लांट को दे दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के जब्तीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड को निर्देशित किया कि वे जनपद के हेल्थकेयर फैसिलिटी सेंटरों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें तथा जैव चिकित्सा अपशिष्ट का एकत्रीकरण व निस्तारण करने वाली एजेंसी के चिन्हित स्थलों का भी औचक निरीक्षण किया जाए। निस्तारण सही प्रकार किया जा रहा है अथवा नहीं।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला गंगा प्लान शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि रामगंगा नदी के किनारे 02 किमी0 की परिधि के गांवों में तालाबों को खुदवाकर उनके चारों ओर मनरेगा से पौधारोपण कराया जाये। इसके अतिरिक्त आंवला क्षेत्र के आर्सेनिक बेल्ट के गांव का भी चिन्हांकन करते हुये जल का परीक्षण करा लिया जाये तथा गांवों के कुओं के पानी का साफ किया जायें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि रामगंगा नदी के किनारे स्थित ग्रामों में ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित किया जाये।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया,एस0पी0 ट्रैफिक राम मोहन सिंह, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 तेजवंत सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चौधरी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड व प्रांतीय खण्ड लो0नि0वि0, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड, डा0 मो0 आलम डब्ल्यू.डब्लयू.एफ.,सहायक अभियंता भू-गर्भ जल विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।