बदायूं । सहसवान बताते चलें आज दिनांक 19 .2.023 को सहसवान की तरफ से एक मोटरसाइकिल अपाचे नंबर यूपी 24 वी 6289 से एक व्यक्ति बदायूं की तरफ जा रहा था तो ग्राम छोकर पुर के पास कोई जानवर आगे आ जाने से वह गिर गया और जख्मी हो गया तुरंत जैसे ही मुजरिया पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंचे तो पता चला जख्मी हुआ व्यक्ति सौरव पुत्र नवाव मियां निवासी लालपुल जनपद बदायूं का रहने वाला है और उसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज बदायूं एंबुलेंस के द्वारा भिजवाया गया। मोटरसाइकिल उपरोक्त की विधिवत चेकिंग की गई तो उस की डिग्गी मैं 3,39,600 रुपए मिले। तुरंत मुजरिया पुलिस द्वारा सौरव के परिवारी जन नदीम उर्फ सानू पुत्र लईक अहमद निवासी लालपुल जनपद बदायूं को बदायूं से बुलाकर ₹339600 सुपुर्द किए गए। नदीम उर्फ सानू उपरोक्त ने बताया कि साहब मैं मीट सप्लायर हूं और मेरा मीट सहसवान और अन्य कस्बों में सप्लाई होता है उसी का पैसा मेरा फुफेरा भाई सौरव लेकर आ रहा था। जो मेरा रुपया पूरा मुझे मिल गया है एसएचओ राजेश कुमार के द्वारा जब उसे पैसा दिया गया तब उसकी खुशी उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा कहने लगा कि अगर यह पैसे मुझे नहीं मिलता तो मैं बर्बाद हो जाता उसने बार-बार एस एच ओ का शुक्रिया अदा किया मुजरिया पुलिस इस कार्य की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है ।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट