बदायूं । जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने एवं पीड़ित परिवारों हर संभव सहायता देने को कहा हैं।कछला को गंगा में नहाने गए कुछ बच्चों और युवकों के डूबने की घटना में कछला घाट पर बदायूं मेडिकल के 5 छात्र गंगा में स्नान करते समय डूब गए थे जिनमें से गोताखोरों की मदद से आज 3 छात्रों के शव मिले हैं जिसमें नवीन सेंगर निवासी हाथरस, पवन यादव निवासी बलिया, जय मौर्य निवासी जौनपुर के शव मिले हैं,जबकि दो छात्र को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया उन्होंने बताया मुख्यमंत्री कार्यालय को इस घटना की जानकारी दी जा चुकी मुख्यमंत्री योगी ने इस दुर्घटना में बच्चों के डूबने की घटना पर गहरा शोक हुए बताया कि व्यक्त किया है ,उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं भाजपा सरकार उनके परिजनों के साथ सदैव खड़ी है।