बदायूं। कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला कुम्हारान स्थित गुरुकुल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में रविवार को वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वप्रथम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली द्वारा किया गया वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए।इंटीट्यूट की डायरेक्टर निदा खान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत किया। डायरेक्टर निदा खान ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य हैं। बच्चों को कड़ी मेहनत कर देश का भविष्य संवारने में अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम का मंच संचालन हबीब रहमान ने किया। इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके साथ ही बच्चो ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा गुरुकुल इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल वितरण किए गए। अतिथियों ने इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर निदा खान को कार्यक्रम की कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी। इस मौके पर इमरान सैफी,शजनवाज,नेहा खान, सिदरा,सानिया कुरेशी,राज,अजीत, सदाकत,रवि,रोमिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।