बासमती के निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा देकर बरेली मंडल में किसानों की आय होगी दोगुनी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली मंडल में 20826 कुंटल चावल का सऊदी अरब नेपाल को किया गया निर्यात

बरेली मंडल में 183205 हेक्टेयर बासमती धान का उत्पादन कर कृषि निर्यात को दिया जा रहा बढ़ावा

कृषि विपणन विभाग ने बरेली, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर में 50- 50 हेक्टेयर के क्लस्टर बनाए

किसान उत्पादक संगठन के जरिए कृषि निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा देने की कवायद शुरू

50 हेक्टेयर के क्लस्टर को मिलेगी 10 लाख की प्रोत्साहन राशि


निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने उत्पादक संगठनों के जरिए कवायद शुरू कर दी है। बरेली मंडल में 160 उत्पादक संगठन बनाए गए हैं। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बरेली मंडल में 183205 हेक्टेयर में बासमती धान का उत्पादन किया जा रहा है। बरेली में 53312, बदायूं में 52150, शाहजहांपुर में 72183 और पीलीभीत में 55 हेक्टेयर जमीन पर बासमती की खेती की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल में 20826 कुंटल चावल नेपाल और सऊदी अरब को निर्यात किया गया है। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के निर्देश पर कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बरेली के सहायक कृषि विपणन अधिकारी अवधेश कुमार ने बरेली में 20 फरवरी को आईएमए सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

50 हेक्टेयर के क्लस्टर को मिलेगी 10 लाख की प्रोत्साहन राशि

सहायक कृषि विपणन अधिकारी बरेली मंडल अवधेश कुमार ने बताया कि बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत में 50-50 हेक्टेयर के चार क्लस्टर बनाए जाने हैं। इसमें बरेली में दो क्लस्टर बनकर तैयार हो चुके हैं। एक क्लस्टर में कुल उत्पादन का 30 प्रतिशत निर्यात किया जाना है। इसके लिए 10 लाख की प्रोत्साहन राशि 5 वर्षों में दी जाएगी। पहले साल में चार लाख रुपये, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें साल में डेढ़ – डेढ़ लाख की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। बरेली मंडल में बासमती चावल का निर्यात किया जा रहा है। इसको लेकर बरेली में 39 उत्पादक संगठन, बदायूं में 23, शाहजहांपुर में 74 और पीलीभीत में 24 बनाए गए हैं। इनके जरिए कृषि निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सऊदी अरब और नेपाल को किया गया चावल निर्यात

बरेली मंडल से 2021 में आर आई राइस एक्सपोर्ट धौरा टांडा ने 5460 कुंटल, रहीम इंडस्ट्रीज धौरा टांडा ने 16924 कुंटल चावल का नेपाल को निर्यात किया था। 2022-23 में चावल का निर्यात बरेली से बढ़ा है। रहीम इंडस्ट्रीज धौरा टांडा ने 10026 कुंटल चावल नेपाल, पीलीभीत के गर्ग राइस मिल पूरनपुर ने 10800 कुंटल चावल का निर्यात सऊदी अरब को किया है।

योगी सरकार में तेजी से बढ़ रहा कृषि उत्पादों का प्रतिशत

सहायक कृषि विपणन अधिकारी बरेली मंडल अवधेश कुमार ने बताया कि अक्टूबर 2022 में प्रदेश में 845 हजार मीट्रिक टन कृषि क्षेत्र में उत्पादन हुआ। इसमें पूरे देश में खाद्यान्न का 21 प्रतिशत, फलों का 10. प्रतिशत और 15.4 प्रतिशत सब्जियां उत्तर प्रदेश में उगाई गई।

कृषि निर्यात प्रोत्साहन, प्रौद्योगिकी पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट

उत्तर प्रदेश में कृषि निर्यात प्रोत्साहन, हार्वेस्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी में डिग्री डिप्लोमा करने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय व सरकारी संस्थानों में फीस में 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। छूट अधिकतम एक लाख की होगी। इससे छात्रों को कृषि निर्यात प्रोत्साहन और प्रौद्योगिकी अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए योजना लागू की गई है। कृषि निर्यात, हवाई मार्ग और जलमार्ग से ट्रांसपोर्ट करने पर ₹10 प्रति किलो के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। सड़क मार्ग से निर्यात करने पर ₹5 प्रति किलो और कुल 25 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई है।