ब्लूमोंगडेल स्कूल बदायूँ के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड में कमाल कर दिया।स्कूल के उमर फ़ारूक़ ख़ान,उस्मान ग़नी ख़ान,रत्नेश व शुभ रस्तोगी ने इस ओलंपियाड में इतिहास रच डाला।उमर व उस्मान जो दोनों सगे भाई है व रत्नेश एवं शुभ ने मैथ्स,सोशल साइंस,हिंदी,सामान्य ज्ञान में गोल्ड मेडल,प्रशस्ति पत्र व कैश बाउचर जीते।बताते चलें के इस प्रकार के ओलंपियाड से बच्चों का मनोबल ऊँचा होता है व बच्चों को अध्ययन करने का उत्तम मौक़ा मिलता है।उमर व उस्मान के माता-पिता भी इस मौक़े पर मौजूद रहे।

प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने विजयी बच्चों को प्रार्थना सभा में मेडल व एनी उपहार प्रदान किए।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता ने बधाइयाँ दीं।