सहसवान। मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम गदनपुर सकतपुर निवासी अशोक पुत्र महेंद्र ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया की प्रार्थी के मकान का रास्ता प्रार्थी के मकान तक 4 मी० की सरकारी ट्यूबवेल की नाली है। जो बेकार हो जाने के कारण आम आदमी उस नाली की जगह से आने-जाने के प्रयोग में जमाने से ली जा रही है। वही प्रार्थी के गांव के रहने वाला फूल सिंह, पुत्र रामदास, वीरपाल, पुत्र राजाराम, यदि लोगों ने उपरोक्त रास्ता को रोक दिया है। जिसमें आम जनता को अपने घरों व खेतों पर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते को रोकने को लेकर प्रार्थी ने जब उन लोगों से रास्ता खोलने के लिए कहा तो वह लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए रास्ता बंद को लेकर प्रार्थी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सरकारी रास्ते को खुलवाने की मांग की है। वही एसडीएम के आदेश के बावजूद हल्के पर तैनात लेखपाल ने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया आखिर इतनी बड़ी लापरवाही इन लेखपालों द्वारा क्यों की जाती है। अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी उनके आदेशों को क्यों दरकिनार कर दिया जाता है। वही प्रार्थी ने हल्का लेखपाल पर रास्ता खुलवाने के नाम पर ₹12000 लेने का आरोप भी लगाया है।