बदायूं सहसवान बताते चलें सरसोता और ढंड झील को लेकर लगातार खबरें चल रही हैं उन खबरों का संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र ने एक दस सदस्यीय टीम बनाकर जांच और नापतोल शुरू करा दी जिससे अवैध कब्जेदारों मे हड़कंप मच गया अभी लोग समझ भी नहीं पा रहे थे कि कल अवैध कबजे़ धारकों ने जो प्लॉटिंग करके बाउंड्री कर रखी थी उस पर बुलडोजर चला दिया गया जिससे अवैध कबज़े धारकों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है आपको बता दें कभी ये राजाओं की नगरी कहलाने वाला सहसवान ऐतिहासिक धरोहर की नगरी भी रहा है बहुत सी ऐतिहासिक धरोहरों ने सहसवान को इतना महत्वपूर्ण नगर बनाया जैसे सहस्त्रबाहु का टीला इसी टीले के पास से गुजरती हुई ढंड झील मैं होता हुआ पानी किलोमीटर मैं जाकर महावा नदी में गिरता था उसी कई किलोमीटर जल बहने से ही झील का निर्माण हुआ था जो कभी सहसवान की शान हुआ करती थी लेकिन कई सालों से सूख जाने के बाद लोगों ने इस पर अवैध कब्जा करके खेती और प्लाटिंग करना शुरू कर दी जिसका मुद्दा समाजसेवी शरीफ उद्दीन ने उठाया और मीडिया ने इसे चलाया जिसका संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही शुरू कर दी इस कार्रवाई को देखकर अवैध कब्जे दारों की धड़कनें बढ़ गई है आपको बता दें कार्यवाही को लेकर उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र बहुत ही सख्त अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं इस कार्यवाही को देखकर लोगों को आस जगी है कि अब इस दंड झील मैं दोबारा से बाहर आ जाएगी।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट