बदायूं।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कायर्क्रम व टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को जिले में एकीकृत निक्षय दिवस पूरा उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान टीबी के साथ फाइलेरिया,कालाजार और कुष्ठ रोग सम्बंधित बिमारियों को लेकर जन जागरूकता कायर्क्रमों का भी आयोजन किया। इसके साथ ही हेल्थ वेलनेस सेंटर,प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बाहय रोगी विभाग;ओपीडी में आने वाले व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 10 फीसदी व्यक्तियों में लक्षण मिलने पर बलगम जांच के लिए भेजा गया। कुष्ठ रोग,कालाजार व फाइलेरिया की भी जांच की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रदीप वाष्णेर्य ने बताया कि 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से हर माह की 15 तारीख को एकीकृृत निःक्षय दिवस मनाने का निणर्य लिया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी ने सीएचसी0 कादरचौक एवं दो हेल्थ वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया और निःक्षय दिवस की गतिविधियों की जानकारी ली। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने साथ ही अधिक से अधिक टीबी मरीजों का चिन्हित कर उनका उपचार करना प्राइवेट नोटिफिकेशन में तेजी लाना पोषण सामग्री व आर्थिक सहयोग से उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ्य करना है। एकीकृत निःक्षय दिवस पर टीबी रोगियों के साथ ही कालाजार कुष्ठ एवं फाइलेरिया रोगियों को भी चिन्हित किया गया। इन मरीजों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। उन्होने लोगों से भी अपील की कि टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सहयोग कराएं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विनेश कुमार ने बताया कि टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है। इस बीमारी में दवा पूरी अवधि तक लेना है एक भी दिन दवा छूटनी नहीं चाहिए।मरीजों को नियमित दवा का सेवन करने व हरी सब्जी के साथ पोषकयुक्त भोजन करने तथा समय.समय पर जाॅच कराने की सलाह दी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कायर्क्रम के जिला समन्वयक आसिफ रजा एवं संदीप राजपूत ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेेंटर,शहरी व ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित जिला चिकित्सालयों पर मरीजों की ओपीडी हुई। इनमें 10 फीसदी व्यक्तियों का बलगम सैम्पल लिया गया।अधिकारियों ने सभी सैम्पल को एकत्रित कर लैब में जांच के लिए भेजा गया। पाॅजीटिव मरीजों का तत्काल उपचार किया जाएगा। निःक्षय पोटर्ल पर पंजीकृत करते हुए उन्हें हर माह पांच सौ रूपये की पोषण के लिये आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी।