बदायूं।जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत मनोज कुमार ने ग्राम पंचायतों के 05 प्रधानों तथा 35 सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों पदों पर उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। 10 ब्लाकों में उपचुनाव के लिए 20 फरवरी, 2023 तक पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किया जा सकते हैं, 21 फरवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी, 22 फरवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 22 फरवरी, 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे से प्रतीक आबंटित किए जाएंगे, 02 मार्च को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक मतदान होगा तथा 04 मार्च 2023 को प्रातः प्रातः 8.00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी।
ब्लाक उसावां की ग्राम पंचायत बछेली दारानगर (अनारक्षित), दहंगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत समसपुर कूबरी (अनारक्षित), बिसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मैथरा (अन्य पिछड़ा वर्ग), बिसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेहटा पाठक(अनुसूचित जाति) तथा ब्लाक आसफपुर की ग्राम पंचायत ललुआ नगला(अनारक्षित) में प्रधान पद का उपचुनाव होगा। उसावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत वार्ड नंबर एक रसूलपुर नगला में अनूसूचित जाति महिला, बिसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत वार्ड नंबर तीन पीपरी रघुनाथपुर में महिला, वार्ड नम्बर 05 पपगांव में अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 13 अजनावर में अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 हुसैनपुर में अनारक्षित, वार्ड नंबर 09 नागपुर नूरपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 06 गोविन्दपुर शिवनगर में महिला, आसफपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 04 हबीवपुर दजराम में महिला, वार्ड नंबर 13 दबतोरी में अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 04, 05 एवं 07 बिजौरी में अनुसूचित जाति महिला, समरेर ब्लॉक की