सहसवान। हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ख़ान पूर्व विधायक जौनपुर के जनपद बदायूं भ्रमण पर विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सुल्तान उल आरफीन शाहे विलायत छोटे सरकार व दरगाह ए क़ादरी बदायूं में राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इरफान, पूर्व मंत्री डॉ नासिर साहब अन्य पदाधिकारी गण के साथ हाजिरी दी बुजुर्गों को खिराज ऐ अकी़दत पेश करते हुए श्री अरशद खान ने कहा ये पवित्र स्थल हमारी भारतीय संस्कृति, गंगा जमुनी तहज़ीब हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता के प्रतीक के साथ साथ हमारी धरोहर भी हैं। यहां हर धर्म हर जाति हर समुदाय के लोग आकर अपनी श्रद्धा से मुहब्बत के फूल पेश करते हैं,इन आस्तानौ से हमेशा से शांति का पैग़ाम दिया गया है पूर्व मंत्री डॉ नासिर ने कहा इन बारगाहों में आकर क़लबी सुकून हासिल होता है।
राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इरफान ने कहा कि हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के गठन मक़सद व्यापार के साथ समाज की सेवा करना है इसी उद्देश्य और मुहब्बत के संदैश को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान साहब प्रदेश के दौरे पर हैं ।
उसके बाद मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री कैफ़ी जै़दी द्वारा अलीक़ा पब्लिक स्कूल बदायूं के प्रांगण में मीटिंग आयोजित हुई जिसमें पूर्व विधायक अरशद खान ने हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के उद्देश्य को विस्तार से बताया इस मौके पर जिला अध्यक्ष रजी अहमद राजू, मंडल प्रभारी चौधरी फरमान राईन, हाजी अबू बक्र,कोसर खान, अफ़सर खान, दिनेश यादव ,अजीम बाबा, कुमैल मियां क़ादरी,अनफ ज़ैदी, आदि मौजूद रहे