पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत तमाम उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग

सहसवान। एक महिला ने मुख्यमंत्री समेत तमाम उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर अपनी कृषि भूमि का धोखाधड़ी से बैनामा कराए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। पीड़ित ने आरोपितों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
नगर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी नजराना बी पत्नी इस्तकार ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि वह गांव खैरपुर खैराती की रहने वाली है। उसकी शादी मोहल्ला गोपालगंज में हुई है। उसका कहना है कि उसके पिता ने उसे कृषि भूमि दी थी। पिता की मृत्यु के बाद भूमि विरासत में स्वजन के नाम आई थी। एक फरवरी को उसके भाई उसे यह कहकर कचहरी बुला ले गए कि पिता के नाम कुछ और भूमि निकली है। आरोप है कि वहां पहुंच कर उन लोगों ने उससे कई कागजों पर अंगूठा लगवा लिए। वह पढ़ी-लिखी नहीं है। उन लोगों ने चैक कहकर एक कागज उसे थमा दिया जिसे बाद में छीन लिया। पीड़ित ने शक होने पर अगले दिन कचहरी पहुंचकर मालूमात की तो पता चला कि आरोपितों ने धोखे से उसकी भूमि का बैनामा करा लिया है। अब उसे आरोपियों की ओर से कार्रवाई करने पर जान माल के नुकसान की धमकी दी जा रही हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।