कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बनगढ़ में घनी आबादी के बीच बने पंचायत घर से बूथ केंद्र हटवाने के लिए पंद्रह दिन पहले डीएम साहब से मांग की है जहां दो दर्जन ग्रामीणों ने डीएम साहब को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि ग्राम बांगड़ में 9 वार्ड से लेकर 11 वार्ड तक बूथ पहले से प्राथमिक विद्यालय बनगढ़ में कक्ष संख्या एक में रहता था जोकि अब आगामी चुनाव को देखते हुए इस वर्ष 2021 का पंचायत बूथ गांव में घनी आबादी के बीच बने पंचायत घर में बना दिया गया है जहां ग्रामीणों को विवाद होने की आशंका है और वहां पर अति असावधानी है ग्रामीणों
ने डीएम साहब से शिकायत करते हुए बताया है कि बूथ केंद्र को पहले की भांति प्राथमिक विद्यालय में ही रखा जाए। जिसकी शिकायत ग्रामीण जनसुनवाई पोर्टल पर भी कर चुके हैं लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है अगर बूथ नहीं हटाया जाता है तो सभी ग्रामीण आगामी चुनाव में वोट डालने का बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं डालेंगे इस मौके पर निवर्तमान प्रधान बृजपाल, और ग्रामीण ओम शंकर, ममता, वीरेंद्र, गिरीश पाल, रेखा देवी, रामपाल, दिलशाद, देशराज, जोगराज, संजू सिंह, राकेश कुमार, विनोद शाक्य , राजीव कुमार, संजीव, हरवंश शाक्य, विद्याराम, भानु प्रताप, सोनू, महिपाल, महेश कुमारी, त्रिवेश कुमारी, विजय, छोटेलाल, राम सिंह, प्रेमपाल, ओम प्रकाश जाटव, सत्यवीर, हेमराज, रामोतार कोटेदार आदि लोग मौजूद रहे ।
इस संबंध में एडीओ पंचायत खालिद अली से संपर्क करना चाहा लेकिन उनका फोन बंद था