बदायूं। स्वास्थ विभाग में जिले में तैनात लैब टेक्नीशियन कोरोना काल से लगन एवं निष्ठा के साथ कोविड़ सेंपलिंग एवं जांच का कार्य कर रहे हैं। लैब टेक्नीशियन की नौकरी वैसे ही जोखिम भरी होती है सैंपल लेते समय संक्रमित होने का खतरा रहता है कोरोना काल ने बहुत से लैब टेक्नीशियन की पॉजिटिव होने से मौत हो गई थी। कोरोना काल ने लैब टेक्नीशियन ने 18 से 20 घंटे काम किया था मगर उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली। जबकि जिनके लिए प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने 06 मई 2021 को आदेश जारी किया था कि कोविड़ हॉस्पिटल एवं जांच करने वाले समस्त लैब टेक्नीशियन एवं अन्य कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाए। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी जिले के कर्मचारियों को अभी तक प्रोत्साहन राशि नही दी गयी जिससे लैब टेक्नीशियन संघ में रोष है। इस संबंध में लैब टेक्नीशियन जिलाध्यक्ष दीपेश कुमार के नेत्रत्व में प्रविधिज्ञ संघ ने सीएमओ को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें शीघ्र प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की गई। इस मौके पर प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ संघ के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संप्रेक्षक सतेंद्र यादव, शानू चौधरी, तनवीर हसन, हेंमंत आदि उपस्थित रहे।