बिनावर के पास से बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे का सर्विस मार्ग पर पीर बाबा की मजार को हटाने को लेकर गांव मोहम्मदपुर के सैकड़ों लोग मजार पर इकट्ठा हो गए और मजार को ना हटाए जाने के साथ ही अन्य स्थान से सर्विस रोड को निकाले जाने को लेकर बिनावर कोतवाल को ज्ञापन दिया गुरुवार को एसडीएम से वार्ता होने की बात को लेकर ग्रामीण मजार से हट गए।
बुधवार करीब 11:00 मोहम्मदपुर गांव के सैकड़ों लोग पीर बाबा की मजार पर इकट्ठा होने लगे सूचना पर कोतवाल अजब सिंह मैं फोर्स मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों को कहना था। कि गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस मार्ग पर पीर बाबा की मजार आ रही है जिसे प्रशासन हटाना चाहता है। लेकिन यह कई गांव की आस्था का प्रतीक है लोगों का कहना है। की मजार से अलग हटकर सर्विस रोड निकाला जाए मजार को किसी कीमत पर नहीं हटाया जाए ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। किसी तरह पुलिस के आश्वासन के बाद गुरुवार को एसडीएम से वार्ता होने को लेकर ग्रामीण मजार से हट गए प्रदर्शन में मोहम्मदपुर सहित कई गांव के लोग मौजूद रहे।
बिनावर से संदीप तोमर की रिपोर्ट