बदायूं। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक सालारपुर के गांव बिनावर में एक कुष्ठ गोष्ठी का आयोजन किया गया।लखनऊ से आए एनएलआर कंसलटेंट डॉक्टर अब्दुल्ला की मौजूदगी में पीएमडब्ल् मोहम्मद फरहान ने आयोजित किया गोष्ठी में जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार से बताया कि कुष्ठ रोग का समय पर इलाज न होने से , होने वाली विकृतियों पर प्रकाश डाला। कुष्ठ रोग के लक्षण पहचान एवं इलाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग एक जीवाणु माइकोबैक्टीरियम लेपरैइ से होता है तथा एमडीटी का कोर्स पूरा करने से ठीक हो जाता है । एमडीटी सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है । सुन्न चकत्ता लाल निशान कुष्ठ रोग की है यह पहचान यह स्लोगन बोलते हुए सभी से कुष्ठ से लड़ने और उसको इतिहास बनाने की अपील कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश राठौर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।