बदायूं। दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये ठग लिए गए। इस पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला अरेला निवासी शिवम वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक, वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है। उसने नीट की परीक्षा दी थी। वह विदेश से पोस्ट ग्रेजुएट करना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मोहम्मद जिया उलहक रहमानी और मोहम्मद कमाल से हुई। उन्होंने फिलीपींस में उसका पोस्ट ग्रेजुएशन कराने का आश्वासन दिया और 14 लाख रुपये का खर्चा बताया। दोनों आरोपी उसके घर आए और चेक, नकद और खाते में रुपये ट्रांसफर के माध्यम से 14 लाख रुपये की रकम ले गए। उसके दो फोटो और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति भी ले गए। उसे पंद्रह दिन का समय दिया था। उससे कहा था कि उसका वीजा आदि भी बनवाया जाएगा। समय पूरा होने के बाद उसने दोनों आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन आरोपियों ने उल्टे छह लाख रुपये और मांगे। जब उसने और रुपये नहीं दिए तो आरोपियों ने उसके रुपये हजम कर लिए। उसके साथ धोखा किया। इस संबंध में शिवम ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज की है।