सहसवान। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत विशाल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार सहसवान एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया । जनपद बदायूं मानसिक स्वास्थ्य टीम के सदस्य डॉ SM जुनेद मेहंदी, डॉ कृष्ण यादव (मानसिक रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज बदायूं), सर्वेश कुमारी (साइक्रेटिक नर्स), प्रेम बाबू,इलियास (साइक्रेटिक सोशल वर्कर) आदि मौजूद रहे।
प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी द्वारा मरीजों के लिए ओपीडी में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि समय रहते इलाज मिल जाए तो रोग से आसानी से मुक्ति मिल जाती है। मानसिक रोग कोई अभिशाप नहीं है, इसका इलाज संभव है एवं मानसिक रोगों के सामान्य लक्षणों के बारे में बताया जैसे नींद न आना या देर से सोना,चिंता, घबराहट,तनाव आदि रहना,मिर्गी,बेहोशी या अन्य किसी भी प्रकार के दौरे आना आदि लक्षण दिखाई देते है।
मानसिक रोगियों का इलाज जिला चिकित्सालय बदायूं में सोमवार,बुधवार,शुक्रवार एवं माह के द्वितीय मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में निशुल्क रूप से उपलब्ध है । शिविर में मरीजों का निशुल्क परीक्षण उपचार एवं उपलब्ध दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान महिला नसबंदी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आशा संगिनी व आशाओं को चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर डॉ फराज, डॉ गुलशन, डॉ कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी, डॉ अशफाक अली, सुआलेह आदि लोग उपस्थित रहे ।