बदायूं सहसवान बताते चलें की दिनांक21/01/ 2023 को तहसील दिवस में ए आई एम आई एम के पश्चिम यूपी के संयुक्त सचिव शरीफ उद्दीन ने दंड झील की सफाई व नापतोल के लिए एप्लीकेशन दी थी पर उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई फिर उसी शिकायत को लेकर दोबारा 04/02/ 2023 को तहसील दिवस में एप्लीकेशन दी गई तब यह बताया गया की जिला अधिकारी द्वारा दंड झील की नापतोल के लिए टीम गठित कर कार्यवाही करने को कहा है और जल्दी पूरी दंड झील की नाप तोल कर उसका सौंदर्य करण कराया जाएगा शरीफ उद्दीन ने बताया कि किसी वक्त में इस दंड झील में सरसोते से लेकर चार नंबर तक पानी ही पानी दिखाई दिया करता था बहुत ही खूबसूरत नजारा हुआ करता था लेकिन बरसात ना होने की वजह से धीरे-धीरे यह दंड झील सूखती चली गई और लोगों ने इस पर खेती करना शुरू कर दिया कई साल पहले सरसोते के सुंदरीकरण होने के बाद कुछ कार्य इस दंड झील में भी हुआ था उसके बाद अचानक काम रुक गया और आज तक हो पूरा नहीं हो पाया जिसकी मैंने आवाज उठाई जिसमें मेरा सभी ने साथ दिया और आज मेहनत रंग लाई और इस दंड झील की नाप तोल और सौन्दरीयकरण के लिए टीम गठित कर दी गई उम्मीद है बहुत ही जल्दी काम भी शुरू हो जाएगा और एक बार फिर दंड झील अपने रूप में दिखने लगेगी।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट