बदायूं सहसवान बताते चलें कि ब्लक दहगवां के ग्राम पंचायत भोगाजीत नगरिया की महिलाओ ने तहसील समाधान दिवस में लिखित शिकायती पत्र के द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रधान बीरसिंह के द्वारा गरीब और असहाय लोगों को नही दिया गया प्रधानमन्त्री आवास जब कि प्रधान के द्वारा चार पहिया वाहन स्वामी और पक्के मकान बालो को दिलाया जा रहा है आवास अगर प्रधान की मिलीभगत से सूबे के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनो पर पानी फिरता नजर आ रहा है क्यूंकि सरकार की पहल हर गरीब घर को छत मिलेगी लेकिन इसी नारे के तहत भोगाजीत नगरिया में प्रधान के द्वारा हर गरीब से छत छीनी जा रही है
अब देखना होगा कि क्या सबसे ज्यादा आवास घोटाला सिर्फ ब्लॉक दहगवां के ग्राम पंचायतो में ही क्यू नजर आता है लगता है की ब्लॉक दहगवां के प्रधानों के द्वारा सरकार की योजनाओ को सबसे ज्यादा पलीता क्यू लगता है इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है की भोगाजीत नगरिया के प्रधान का विकास का पहिया कितने बुलन्द तरीक़े से घूमता हुआ नजर आ रहा है जिसमे गरीब ही पिसता हुआ नजर आ रहा है देखना है अब उच्चाधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट