भारतीय जनता पार्टी सहसवान मण्डल महामंत्री पंडित सचिन शर्मा ने बजट को अमृत काल का पहला आम बजट बताते हुए इसे लोक कल्याणकारी करार दिया है बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई, बुजुर्गों की भलाई पर जोर देने वाला है।
पंडित सचिन शर्मा ने इससे गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों, शोषितों,वंचितों, और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट बताते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर प्राप्त कराने वाला बजट है ।
पंडित सचिन शर्मा ने दावा किया कि इस बार के बजट का एजेंडा- नागरिकों के लिए बडे अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सूजन को प्रोत्साहन प्रदान कराना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत कराना है और इसलिए समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, बुनियादी ढांचा और निवेश क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना इस बजट की प्राथमिकताएं हैं।