ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों से मांगे तीस तीस हजार रुपए, रुपए न देने पर कर दिया अपात्र घोषित।
जिला बदायूं के विकास खंड जगत के ग्राम पंचायत गुरगांव में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना पर मिलकर हेराफेरी की । गांव वालों का कहना है कि प्रधान रायसिंह ने ग्राम वासियों से तीस तीस हजार रुपए मांगे जिन लोगों ने तीस हजार दे दिए उनको पात्र कर दिया और जिन लोगों ने पैसे ना दिए उन्हें अपात्र कर दिया। गांव वालों को इस बात की सूचना भी न दी गई। जो लोग पात्र है उन्हें अपात्र कर दिया और जो लोग अपात्र थे उन्हें पात्र कर दिया।
ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी से आवास योजना की जांच के लिए मांग की है और गांव वाले कह रहे हैं कि ग्राम प्रधान व सचिव की काली करतूतों का जांच कर खुलासा किया जाए।
गाव में जाकर देखा तो वहां पर जिन लोगों के कच्चे मकान झोपड़ी से बने हुए थे जो लोग पात्र थे उन्हें चुनावी रंजिश के चलते प्रधान ने उन लोगों को अपात्र बता कर ब्लॉक में फीडिंग करा दी । और जिन लोगों के पक्के मकान होने के बावजूद भी उन्हें पात्र बताकर फीडिंग करा दी। गांव वालों ने प्रधान से बोला तो वह बोला कि मेरे हिसाब से आवास दिए जाएंगे। ग्राम प्रधान का कह रहा है कि जैसा हम चाहेंगे उसी को ही आवास मिलेगा।
ग्रामवासियो ने ब्लाक प्रमुख से शिकायत की ब्लाक प्रमुख ने गांव वालों को आश्वासन दिया कि जो लोग पात्र हैं उनके लिए आवास दिए जाएंगे। ग्राम प्रधान ने अलीपुरा व अहिरामई के कई लोगो को भी अपात्र कर दिया है।
मौके पर बीरपाल पुत्र सुखपाल, थान सिंह पुत्र डोरी लाल, रवि गुप्ता, पुजारी गंगा श्री पत्नी सुरेश चंद्र, अशोक पुत्र लाखन सिंह, राजू पुत्र भोले, धनवती पत्नी स्वर्गीय महाराज सिंह, राजपाल पुत्र डोरी, चंद्रभान, मनोज, प्रवेश पत्नी अशोक, कल्लू, विजय, अवधेश, राघवेंद्र आदि लोल