इस्लामनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत में जनता चौपाल का आयोजन रखा गया है। इसी कड़ी में इस्लामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौजुद्दीनगर के पंचायत भवन पर जनता चौपाल का आयोजन रखा गया। खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार की योजनाओं को जनता चौपाल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। समूह सहित अनेक योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी और समूह के पैसे से रोजगार करने की भी सलाह दी। वही ग्रामीणों से गांव की समस्या भी सुनी जिसमें प्रमुख रूप से विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन,आवारा गोवंश सहित पानी की समस्या का जल्द समाधान कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर जो राशन वितरण के लिए आता है वो राशन आंगनवाड़ी द्वारा गांव में वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मौजूद अधिकारियों से शिकायत कर कहा कि गांव में आंगनवाड़ी राशन वितरण कराया जाए। ग्रामीणों ने चौपाल में कहां की गांव में मैन रोड पर पानी भरा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह एवं एडीओ पंचायत नरेश कुमार एवं सचिव अंकुर पाराशरी एवं ग्राम प्रधान के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे और सभी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। चौपाल समाप्त होने के बाद खण्ड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने ब्लॉक पहुंच कर ब्लॉक मुख्यालय के सामने अधिकारियों व कर्मचारियों लिए आवंटित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी को आवासीय परिसर में बहुत गंदगी मिली वो गंदगी देख भड़क गए उसके बाद उहोंने संबधित को तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान गांव के काफी लोग मौजूद रहे।