बदायूँ । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया, प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।
डीएम ने एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के लिए बनने वाले मतदान केंद्रों की समस्त व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। मतदेय स्थल पर बाउंड्री वॉल, शौचालय, रैंप, पेयजल, प्रकाश आदि सहित समस्त व्यवस्थाओं को एक सप्ताह में पूर्ण कर अवगत कराएं। कैमरा निरंतर गतिशील रहे इसकी अभी से तैयारी कर ली जाए। निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने व जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए खुराफाती तत्वों के प्रति मुचलके पाबंद किए जाए।अधिकारी अपने दायित्व का शत प्रतिशत सही ढंग से निर्वहन करें समस्त प्रकार की तैयारियों को पहले से पूर्ण कर लिया जाए निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।