बदायूं सहसवान बताते चलें उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र अपने आवास से सुबह 9:45 बजे ऑफिस आ रहे थे रास्ते में एक 14 टायर ट्रक ओवरलोड जा रहा था संदेह होने पर ट्रक को रोककर देखा गया इस की नंबर प्लेट पर यूपी 14 जीटी 6091 अंकित था उक्त ट्रक ड्राइवर से पूछे जाने पर उसने अपना नाम रवि पाल पुत्र जसवंत सिंह निवासी बाजपुर नैनीताल रोड उत्तराखंड तथा अपनी उम्र 23 वर्ष बताया ट्रक चालक द्वारा यह भी बताया गया कि यह बाजपुर से 6 एमएम गिट्टी भरकर सहसवान जिला बदायूं में उतारने को लाया था ट्रक की आरसी आदि प्रपत्र तथा ट्रक में भरी गिट्टी से संबंधित कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा बताया गया कि मेरे पास कोई कागज मौजूद नहीं है मेरे पास केवल मेरा ड्राइविंग लाइसेंस है जो ट्रक में रखा है उसने बताया कि यह 14 टायर ट्रक है और इसमें लगभग 400 कुंटल गिट्टी भरी है ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक के मालिक का नाम छत्रपाल पुत्र ख्यालीराम निवासी डासना जनपद गाजियाबाद बताया उक्त ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में थाना कोतवाली सहसवान में खड़ा करा दिया गया है अतः उक्त ट्रक में भरी 6 एमएम गिट्टी लगभग 400 कुंटल के अवैध परिवहन किए जाने के क्रम में नियमानुसार रिपोर्ट जिलाधिकारी बदायूं को भेज दी गई है आपको बता दें उप जिलाधिकारी की निगाहें बहुत ही तेज रहती हैं अभी 4 दिन पहले भी उन्होंने एक अवैध खनन बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी और एक ओवरलोड भरी हुई गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी जिस से करीब ₹60000 जुर्माना वसूला गया था उप जिलाधिकारी बहुत ही तेज तर्रार और सख़्त अधिकारी हैं उनका कहना है कि रोड पर अवैध रूप बालू भरी ट्रैक्टरट्राली या ओवरलोड ट्रक मुझे मिले तो मैं उन्हें नहीं छोडूंगा उप जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से ओवरलोड चलने वाले ट्रक चालकों और ट्रैक्टर बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट