बदायूं सहसवान बताते चलें आज 1 फरवरी को नगर पालिका परिषद सहसवान के अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में सफाई जागरूकता रैली विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। रैली द्वारा नगर के लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया रैली नगर पालिका से शुरू होकर बाजार विल्सन गंज, पठान टोला, तहसील रोड, बिसौली बस स्टैंड होते हुए नसरुल्लागंज, अकबराबाद, जहांगीराबाद, शाहबाजपुर, नवादा, कोतवाली, ब्लॉक होते हुए नगर पालिका पहुंची साथ में पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी रैली में विशेष सहयोग दिया संबोधन में रैली द्वारा जनता को अवगत कराया गया कि सुबह 10 बजे तक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों, कार्यालय आदि का कूड़ा एकत्र कर वेस्ट कलेक्टर को देने की शपथ दिलाई। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी एवं सफाई नायक, सफाई कर्मी, ट्रैक्टरों एवं कूड़ा करकट उठाने वाली टैंपू एवं डस्टबिन के साथ सजाकर लोगों को जागरूक किया।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini