विभिन्न थाना क्षेत्रों से 02 वांछित/ वारंटी अभि0गण तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदायूं की अगुवाई में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एवं अवैध अस्त्र/शस्त्र रखने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना कोतवाली जनपद बदायूं में गठित पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 428/20 धारा 498ए/323/506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास चौधरी पुत्र श्री रामनरेश नि0 68बी सिविल लाइन नियर इस्लामिया इन्टर कालेज ग्राउण्ड थाना कोतवाली बदायूं
को मय एक अदद चाकू नाजायज के गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 123/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभि0कृष्णपाल पुत्र स्व0 रामसिंह निवासी ग्राम फरीदपुर चकोलर थाना कुँवरगांव जनपद बदायूँ धारा 498A / 304B भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
-शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहीः-
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर आज दिनांक 18.3.2021 को शान्ति भंग करने पर पंजीकृत एनसीआर नंबर 18 /21 धारा 323 /504 आईपीसी में अभियुक्त गण 1. अमीर अहमद पुत्र अली अहमद 2. मुशीर अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी गण ग्राम भदसिया थाना कादरचौक बदायू को
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 07 नफर अभियुक्त 1. रिंकू पुत्र मनोहर निवासी सैद सराय थाना फैजगंज बेहटा, जनपद बदायू, 2. देव पाल पुत्र मनोहर निवासी सैदसराय थाना फैजगंज बेहटा, बदायूं, 3. नन्हे पुत्र से सिपट्टर निवासी सैदसराय थाना फैजगंज बेहटा, बदायूं, 4. धनुष पाल पुत्र सिपट्टर निवासी सैद सराय थाना फैजगंज बेहटा, बदायूं, 5. राजवीर सिंह उर्फ राजू पुत्र काशीराम निवासी जखोरा जोहरपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 6. जय वीर सिंह पुत्र काशीराम निवासी जखोरा जोहरपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 7. मोनू पुत्र जयवीर निवासी जखोरा जोहरपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं। थाना उसहैत पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त 1. चांद मियां पुत्र शफायत 2. शफायत पुत्र अल्लाह राजी निवासी वार्ड नंबर 4 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।