बदायूं। जनपद के विकासखंड दहगवां के ग्राम समसपुर कुंवारी के रहने वाले सुगडसिहं पुत्र कल्याण उनका कहना है कि मैं बेहद गरीब आदमी हूं और मेरे चार छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रहा हूं हमारे गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की अनपुरक सूची में भी नाम शामिल है और कच्चा मकान बना हुआ है मुझे हमारे सचिव व अनेक पाल सिंह ने ₹10000 मांगे और कहा कि तुम आधार कार्ड बैंक पासबुक दे दो तुम्हारा इसी महीने में बैंक खाते में पैसा आ जाएगा मैंने सचिव अनेक पाल जी से कहा मैं बेहद गरीब हूं इतनी बड़ी रकम कहां से दे पाऊंगा मैंने सचिव को पैसे नहीं दिए तो सचिव वह मुझे आवास की सूची में अपात्र कर दिया और हमारे गांव में जिनके पास पक्के मकान वह दो दो मंजिल बने खड़े हैं सब लोग पात्र कर दिए गए और उनसे बैंक पासबुक आधार कार्ड लेकर उनके रजिस्ट्रेशन भी कर दिए गए हमारे गांव में जो लोग फाइल सूची में पात्र दिए गए हैं उनके नाम शाकिर अली, पुत्र अकबर अली, सौदान सिंह ,पुत्र राम सिंह, संजय पुत्र, ठाकुरी ,ममता पत्नी, राजेश ,मुन्नी देवी पत्नी चंद्रभान, कनटौरी पत्नी रघुराज, मुन्नालाल पुत्र राजपाल, विजेंद्र पुत्र प्रकाश ,जगबीर पुत्र रतीराम, और यह सब लोग पात्र हैं ग्राम वासियों का कहना है कि हमने अपने क्षेत्र के विकास खंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।