एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट(AHTU) एवम् चाइल्डलाइन बदायूं ने बाल भिक्षावृति, बालश्रम को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने के संबंध में

आज दिनांक 19-03-2021 को एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट(AHTU) एवम् चाइल्डलाइन बदायूं ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र, वॉटर वर्क्स रोड, इंद्रा चौक व रोडवेज बस स्टैंड पर बाल श्रम एवं बाल भिक्षा वृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में उपस्थित एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक श्री अमृत लाल जी ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र व रोडवेज बस स्टैंड के आसपास स्थित दुकानदारों व होटल मालिकों को बताया कि बाल श्रम करवाना अपराध की श्रेणी में आता है अगर कोई भी

दुकानदार एवं होटल मालिक किसी भी बच्चे से बाल श्रम करवाता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के बारे में बताया कि प्रत्येक बच्चे की उचित देखभाल व संरक्षण देना हमारा सबका प्रथम कर्तव्य है तथा कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे एवम् कहीं भी बच्चे के अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए । चाइल्डलाइन बदायूं के जिला समन्वयक कमल शर्मा ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को ऐसा बच्चा मिले जिसे सुरक्षा और देखभाल की जरूरत हो तो तुरंत चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दे अथवा कोई भी बच्चा बाल श्रम एवं भीख मांगता हुआ मिले तो तुरंत 1098 पर सूचना अवश्य दें। तथा अभियान के दौरान 9 बच्चों का चिन्हिकरण किया गया।
इस मौके पर कॉन्स्टेबल अमरदीप, कुसुमलता, चाइल्डलाइन टीम सदस्य सतेंद्र व शाहरुख उपस्थित रहे।