सहसवान। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र चुनाव 2023 के लिए आज सुबह 8: बजे बैलेट पेपर द्वारा मतदान प्रारंभ हुआ लेकिन आज सुबह से ही मौसम खराब होने के चलते रिमझिम बारिश भी होती रही इसी बीच नगर पालिका परिषद सहसवान में बूथ संख्या 96 में स्नातक मतदाता 489 का पोलिंग बूथ बनाया गया जिसमें सुबह 12:42 बजे तक 80 मत पढ़ चुके थे इसी तरह ब्लॉक परिसर में बनाए गए वूथ पर 512 स्नातक मतदाता मे से 96 मत 12:48 बजे तक पढ़ चुके थे मौसम खराब होने के कारण मत डालने में मतदाता में रुचि दिखाई नहीं दी कड़ी चौकसी के बीच तहसीलदार सहसवान की देखरेख में नगर पालिका सहसवान मे मत डाले जा रहे है। इसी तरह ब्लॉक परिसर में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार की देखरेख में मतदाता मतों का प्रयोग कर रहे हैं।मतदान स्थल से सभी प्रत्याशियों के एजेंटों को दूर रखा गया और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया है बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में 14 दावेदारों ने हिस्सा लिया है। अब देखना है कि चुनाव किसके पक्ष में जाता है।