म्याऊं में कैंप लगाकर निशुल्क बनाए गए आयुष्मान कार्ड
बदायूं जिले में शासन के निर्देश पर 10 से 24 मार्च तक
आयुष्मान अभियान में लक्षित परिवारों योजना के प्रति जागरूक करते हुए उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का काम जनपद में जोर शोर एवं तीव्र गति के साथ चल रहा है साथ ही बदायूं जिले के म्याऊं ब्लॉक में भी निशुल्क आयुष्मान कार्ड हेतु कैंप का आयोजन सी.एस.सी. प्रशांत पाठक के केंद्र पर किया गया।
वहीं CSC केंद्र MOIC असलम आयुष्मान मित्र आमिर नोडल ULE प्रशांत पाठक ने बताया कि, आयुष्मान कार्ड पूरी तरह से निशुल्क बनाए जायेंगे। आयुष्मान कार्ड हेतु जगह जगह कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल ने बताया कि, शासन के निर्देश पर इस पखवाड़े के दौरान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि, गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड रख दिया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख तक की निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। पहले प्रति कार्ड 30 रुपए की धनराशि ली जा रही थी लेकिन धनराशि के कारण अभ्यर्थी कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ले रहे थे। इसलिए शासन ने आयुष्मान कार्ड बिल्कुल निशुल्क बनवाने का प्रावधान किया है।