जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेट्रोल पम्प स्थापित किये जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
पैट्रोल पम्प बनाने के लिए जो भी आवेदन लिये जाये तो उसके साथ में मानचित्र भी लिया जाये
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी पेट्रोल पम्प सरकारी भूमि पर न बनाये जाये
। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पम्प स्थापित किये जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्माण निगम को निर्देश दिये कि जो भी पैट्रोल पम्प बनाने के लिए जो भी आवेदन लिये जाये तो उसके साथ में मानचित्र भी लिया जाये। उन्होंने पी.डब्लू.डी. को निर्देश दिये कि अभी तक उनकी 29 एन.ओ.सी. पेण्डिंग में है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी पेट्रोल पम्प सरकारी भूमि पर न बनाये जाये।