मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दर ने बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के लिए सम्पन्न होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में जनपद रामपुर का किया भ्रमण
मंडलायुक्त ने विकास भवन रामपुर में ज़िलाधिकारी रवींद्र कुमार माँदर, cdo नंद किशोर, SSP, अशोक कुमार शुक्ला अपर आयुक्त अरुण कुमार के सभागार में पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर पोलिंग पार्टियों को प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की
आयुक्त बरेली मंडल, बरेली संयुक्ता समद्दार ने आज 30 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के लिए सम्पन्न होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में जनपद रामपुर का भ्रमण किया। मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी रामपुर, लोक निर्माण विभाग रामपुर, अपर आयुक्त बरेली मंडल बरेली के साथ बैठक की, जिसमें पुलिस अधीक्षक रामपुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामपुर, समस्त उप जिला अधिकारियों व समस्त प्रभारी अधिकारी रामपुर उपस्थित रहे। मंडलायुक्त द्वारा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा कर मतदान शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के अनुसार संपन्न कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात मंडलायुक्त ने विकास भवन रामपुर के सभागार में पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर पोलिंग पार्टियों को प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की और पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए प्रस्थान से लेकर, पोलिंग एजेंट बनाने, मतदान संपन्न कराने तथा मतदान समाप्ति उपरांत मत पेटिकाएं सील कर उनको वापस कलेक्ट्रेट रामपुर पहुंचाने से लेकर प्रभारी अधिकारी के साथ मतपेटिकाएं पुलिस अभिरक्षा में बरेली पहुंचाने के सम्बन्ध में माननीय आयोग के निर्देशों से सर्वसम्बंधित को अवगत कराते हुए निप्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिला पंचायत सभा भवन में स्थित मतदेय स्थल संख्या 117, 118 व 119 का निरीक्षण कर मतदान स्थल की तैयारियों की समीक्षा कर बूथों पर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।