बदायूं। भाजपा द्वारा मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के छठे संस्करण एपिसोड को 110 स्कूल में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्तर पर जनसहभागिता से सभी हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूल में सुना गया।जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता डी.पी.एस स्कूल बदायूँ में छात्रों से कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षाओं से नहीं घबराना चाहिए बल्कि हिम्मत व साहस के साथ परीक्षा देने के लिए तत्पर रहना चाहिए ,तैयारी डट कर करें, डर कर नहीं ,बच्चे देश का भविष्य है लेकिन अध्यापक उसकी नींव साथ उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेकर कभी भी अपने अंदर के छात्र को मरने नहीं देना चाहिए ,अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खुश रहना जरूरी है ,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा के दौरान छात्रों के तनाव को कम करने के लिए 2018 से छात्रों के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ आयोजित कर रहे हैं ,इसलिए पीएम ने कहा कि ऐसे कुछ टीचर्स होते हैं जो ट्यूशन पढ़ाते हैं ,वे चाहते हैं कि उन्हे स्टूडेंट्स अच्छे नंबर लाएं इसलिए वे ही नकल को बढ़ावा देते हैं।
पीएम ने कहा कि छात्र नकल के लिए जितनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं, उतनी पढ़ाई के लिए दिखाएं तो नकल की जरूरत नहीं पड़ेगी ,कार्यक्रम छात्रों को तनाव कम करने के लिए अपने अनुभव और सुझाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है ,बच्चों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है ।सांसद आँवला धर्मेन्द्र कश्यप ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल इंटर कॉलेज ढिलवरी स्कूल दातागंज में बच्चों से कहा पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि वह चाहते हैं कि छात्र परीक्षा के दौरान घबराने से बचें, अपने दोस्तों की नकल न करें, बल्कि वे जो कुछ भी करते हैं उसे आत्मविश्वास के साथ करें और त्योहारों के रूप में मनाते हुए परीक्षा देने में सक्षम हों उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक अभिनव पहल है जो न केवल भारत के युवाओं को बल्कि सभी को मार्गदर्शन प्रदान करती है ,इसका उद्देश्य छात्रों के दिमाग से तनाव को कम करना है, छात्रों का तनाव-बोझ को कम करने के लिए कई प्रयोग किए हैं। परीक्षा पैटर्न में बदलाव, पाठ्यक्रम में कमी की गई है।सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने राजकीय कन्या इंटर स्कूल बिसौली में बच्चों से कहा अगर हम अपने देश में हो रहे बदलावों को सकारात्मक तरीके से देखें तो हम पाएंगे कि देश में कितनी तेजी से बदलाव हो रहे हैं, एक समय था जब बड़े शहरों में रहने वाले और जाने-माने स्कूल या कॉलेज या एलीट फैमिली में रहने वाले लोग ही खेल या दूसरे सेक्टर में अच्छा कर पाते थे ,लेकिन आजकल छोटे गांवों या कस्बों या सामान्य परिवारों के लोग भी आगे आ रहे हैं, मुश्किलों के बावजूद भी छोटे शहरों, गांवों के बच्चे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे आ रहे हैं ।सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने डी0 पाल स्कूल बदायूँ में बच्चों को कहा अगर आप बोझ लेकर परीक्षा हॉल में गए हैं तो सारे प्रयोग बेकार जाते हैं ,आपको आत्म विश्वास लेकर जाना है ,परीक्षा को कभी जिंदगी में बोझ नहीं बनने देना है,आत्मविश्वास बहुत बड़ी चीज है ,साथ ही फोकस एक्टिविटी होनी जरूरी है कि सिर्फ परीक्षा के अंक जिंदगी नहीं हैं ,कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है ,ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है,लेकिन यही सब कुछ है,ऐसा नहीं मानना चाहिए ।बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी में कहा कि छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करे क्योंकि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करके उच्च पदों पर जाएं और अपने साथ अपने नगर और क्षेत्र का एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें,उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कहीं भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,बच्चे शिक्षा के प्रति जागरूक होकर शिक्षा ग्रहण करें।इस मोके पर प्रदेश मंत्री डी0पी0 भारती ने मदर एथेना स्कूल बदायूँ जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने बी0आर0 बी0 मॉडल स्कूल पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने ब्लूमिंगडेल स्कूल पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने केंद्रीय विद्यालय शेखपुर पूर्व विधायक विमल कृष्ण अग्रवाल ने महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी भाजपा नेता शैलेश पाठक ने स्वामी धूमऋषि इंटर कॉलेज उसावां पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव पूर्व विधायक हरप्रसाद सिंह पटेल ने एचपी इंटरनेशनल गंगादीन इंटर कॉलेज स्कूल गूरा नवीगंज राणा प्रताप सिंह एचपी इंटरनेशनल संतोष कुमारी मेमोरियल इंटर कॉलेज गंगोला दातागंज आतेन्द्र विक्रम सिंह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूँ दीपमाला गोयल सिंग्लर केशरी सिंह मेमो टिकरी उसावां सैनरा वैश्य महात्मा गांधी इंटर कॉलेज उसावां आकाश वर्मा गर्ल्स इंटर कॉलेज सीमा राठौर जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत शारदाकांत शर्मा सुधीर श्रीवास्तव अरुण प्रकाश सुखदेव सिंह राठौर शरदिंदु पाठक नेकपाल कश्यप बी एस मौर्य शैलेन्द्र मोहन शर्मा कौशल शास्त्री अजय मथुरिया आशीष शर्मा प्रभाशंकर वर्मा राघवेंद्र यादव ज्ञानेंद्र चौहान मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य आदि लोग जगह- जगह आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।