सहसवान- कासगंज शहर स्थित ब्लॉक प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम अतिथियों ने सरकार की नीतियों से अवगत कराया।

बताते चलें कि विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से जनता को अवगत कराया। जैसे कि किसान सम्मान निधि योजना, सड़क योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, राशन कार्ड योजना एवं मनरेगा के तहत लोगों के जॉब कार्ड जैसी तमाम खूबियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि सरकार ने चार वर्षों में बहुत ही जनहित कार्य किए हैं। भाजपा सरकार सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल रही है जैसे कि सरकार ने वादा किया था कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य करेगी, वह सरकार ने कर दिखाया। श्री सिंह ने स्वयं सहायता समूह के कार्यों पर भी अपना विशेष फोकस डाला।वही ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया के नया जनपद होने के बावजूद भी मिशन का कार्य तेजी से चल रहा है और सरकार द्वारा किसी भी योजना से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया के सरकार की तमाम योजनाएं हम धरातल पर उतारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। और इसमें हमारे भागीदार ब्लॉक मिशन प्रबंधकों की पूरी भागीदारी हमें प्राप्त हो रही है। बहुत जल्द हम महिलाओं को पूरी तरह से जागरूक कर लेंगे।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवीर सिंह ने की और मुख्य अतिथि के रूप में अनिल शर्मा रहे। इस अवसर पर आजीविका मिशन से ब्लॉक मिशन प्रबंधक ब्रह्मानंद, रानी बेगम, साकिब अली, आलोक मिश्रा एवं मनरेगा के अब्दुल हसन व वीरेष चन्द्र सहित काफी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।