बदायूँ।दातागंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रसव केंद्र के सामने एक बच्चे का भूर्ण मिला जब इस भ्रूण पर दवा लेने आए राहगीरों की नजर पड़ी तो वहां भीड़ का तांता लग गया जब इस बात बारे में चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र सिंह से बात करनी चाही तो वह कैमरे से बचते हुए नजर आए वही इस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का कोई नया मामला नही है यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी अपने कारनामों से आये दिन सुर्खियां में रहते हैं चाहे बो डिलीवरी पर पैसे लेने का मामला हो चाहे वह मरीजों को पैसे न मिलने पर गर्भवती महिलाओं को प्रताड़ित करना हो लेकिन सवाल यह उठता है चिकित्सा अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के सामने भी इस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर अबॉर्शन का कार्य किया जा रहा है लेकिन अधिकारी इस बात को मानने को तैयार नहीं है लेकिन मामला यह है की यदि इस प्रसव केंद्र पर अबॉर्शन नहीं किया गया तो वह नवजात शिशु का भ्रूण कहां से आया देखने वाली बात यह होगी अब इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है या फिर अधिकारी यूं ही इन कर्मचारियों पर अपनी मेहरबानी बरसाते रहेंगे